Giridh News :पहलगाम आतंकी घटना के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

Giridh News :जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घटित आतंकी घटना के खिलाफ युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला. जेपी चौक पर मृतात्मा को श्रद्धांजलि दी गयी.

By PRADEEP KUMAR | April 24, 2025 4:00 AM

जेपी चौक पर दिवंगत लोगों के प्रति अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घटित आतंकी घटना के खिलाफ युवा कांग्रेस के गिरिडीह विधानसभा अध्यक्ष मो चांद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च का आयोजन किया. मौलाना आजाद चौक से कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेसी कार्यकर्ता जेपी चौक पहुंचे. आतंकी घटना में मारे गये लोगों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय कुमार सिन्हा मंटू ने पहलगाम में आतंकी घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सहित आतंकवादियों को सबक सिखाने की आवश्यकता है. कहा कि निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों को गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गयी. इस घटना में कईयों ने अपने पिता, पुत्र व पति को खोया है. पर्यटक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए वहां पर गये थे, लेकिन आतंकवादियों ने कायराना हरकत कर घटना को अंजाम दिया है.

पूरा देश मर्माहत है

उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इंटेलिजेंस की चूक हुई है. इस घटना से पूरा देश मर्माहत है. चारों ओर आक्रोश देखा जा रहा है. श्री सिन्हा ने केंद्र सरकार से आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष संतोष राय, उपेंद्र सिंह, गोरू खान, एनएसयूआई के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आयुष सिन्हा, विनीत कुमार, अभय कुमार, राजा, रॉकी, अखलाक, पप्पू, ताजुद्दीन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है