Giridih News :बीएलओ के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

Giridih News :मतदान केंद्रों के क्षेत्र का नजरी नक्शा व की मैप बनाने को लेकर देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में चल रहे बीएलओ के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया.

By PRADEEP KUMAR | June 19, 2025 11:41 PM

मतदान केंद्रों के क्षेत्र का नजरी नक्शा व की मैप बनाने को लेकर देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में चल रहे बीएलओ के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया. बीपीआरओ राधेश्याम राणा ने बताया कि शिविर में प्रखंड के सभी 162 बीएलओ को मतदान केंद्र क्षेत्र का नजरी नक्शा व की मैप बनाने की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही 25 जून तक नजरी नक्शा व की मैप बनाकर अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश देव, बीएलओ कुमारी दीपमाला, डिंपल कुमारी, आरती कुमारी, रेखा शर्मा, रूबी वर्मा, बबीता कुमारी, सरिता कुमारी सिन्हा, अंजू देवी, इंदु देवी, नीतू देवी, मनिता देवी, प्रेरणा कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है