Giridih News :टीएनए परीक्षा का समापन, सरिया के 500 शिक्षक हुए शामिल
Giridih News :स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के सतत क्षमता विकास को लेकर टीचर्स नीड एसेसमेंट (टीएनए) का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय केंद्र प्लस टू एसआरएसएसआर उच्च विद्यालय सरिया को केंद्र बनाया गया.
18 नवंबर से 20 नवंबर तक चले इस आकलन परीक्षा में प्रखंड की कक्षा एक से कक्षा 12 तक के लगभग 500 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति और प्रशिक्षण संबंधित आवश्यकताओं का मूल्यांकन करना है. सरकार द्वारा की जा रही इस पहल का उद्देश्य परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रत्येक शिक्षक के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण मॉडल तैयार किया जाना है, जिससे कि वह अपनी शिक्षण विधियां को और अधिक प्रभावशाली बना सकें. बताया कि तीन दिनों तक दोनों पालियों में शिक्षकों ने परीक्षा दी. परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में बीपीओ के अलावा बीआरपी-सीआरपी का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
