Giridih News: महात्मा गांधी खरडगडीहा पहुंचने के 100 वर्ष पूरा होने पर होगा कार्यक्रम
Giridih News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खरगडीहा में आने के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य को लेकर जमुआ बुद्धिजीवी मंच ‘महात्मा गांधी शताब्दी वर्ष मनाने’ को लेकर गुरुवार को खरगडीहा वैश्विक मध्य विद्यालय परिसर में तैयारी समिति की बैठक हुई.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खरगडीहा में आने के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य को लेकर जमुआ बुद्धिजीवी मंच ‘महात्मा गांधी शताब्दी वर्ष मनाने’ को लेकर गुरुवार को खरगडीहा वैश्विक मध्य विद्यालय परिसर में तैयारी समिति की बैठक हुई. कहा कि गांधी जी ने वर्ष छह अक्तूबर 1925 को स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान खरगडीहा गोशाला परिसर में सभा कर लोगों से भारत के नव निर्माण कार्य से जुड़ने की अपील की थी. आगामी छह अक्तूबर को उनके यहां आने का सौ वर्ष पूरा हो रहा है. इसको लेकर जमुआवासियों ने कार्यक्रम को यादगार बनाने का निर्णय लिया है.
पांच अक्तूबर को प्रभात फेरी व छह को खरगडीहा से पचंबा गोशाला तक निकलेगी पदयात्रा
कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि एक से छह अक्तूबर तक महात्मा गांधी के नाम से कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए. जो अक्तूबर को राष्ट्रपिता का जन्मदिन है. प्रो शमीम ने कहा कि पांच अक्तूबर को सभी विद्यालय में प्रभात फेरी और छह को पचंबा गोशाला तक पदयात्रा निकाली जायेगी. मौके पर दिवस कुमार, मो आलम, अमित कुमार, सुंदर राम, जुल्फीकार अली, अनिल चौधरी, जीवलाल यादव, सत्यनारायण साव, मनीष भदानी, नारायण साव, भाजपा नेता विजय चौरसिया, ब्रजकिशोर साव, सुरेश यादव आदि मौजूद थे. संचालन रोहित दास ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
