Giridih News: रजत जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
Giridih News: गावां प्लस टू हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को झारखंड की रजत जयंती के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन उपस्थित थे.
प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता 9 टू 12 में प्लस टू उवि गावां की नंदिता गुप्ता को प्रथम व कस्तूरबा गांधी विद्यालय की राशि कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी प्रकार 6 टू 8 में मॉडल स्कूल गावां के सत्यम कुमार को प्रथम एवं उउवि बिरने के अमित कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.
निरंजन कुमार को प्रथम व मानसी को मिला द्वितीय स्थान
9 टू 12 कक्षा की निबंध प्रतियोगिता में प्लसटू हाई स्कूल गावां के निरंजन कुमार को प्रथम स्थान एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय गावां की मानसी कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. कक्षा 6 टू 8 में उमवि गावां कन्या के बालकिशोर पांडेय को प्रथम एवं मॉडल विद्यालय गावां के चिराग कुमार को द्वितीय स्थान मिला. 9 टू 12 कक्षा की क्विज में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय गावां की सुप्रिया बरनवाल को प्रथम एवं इसी विद्यालय की अंशिका राज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी प्रकार 6 टू 8 कक्षा में उत्क्रमित हाई स्कूल पसनौर के प्रिंस कुमार को प्रथम स्थान एवं मॉडल स्कूल गावां के अनमोल राज को द्वितीय स्थान मिला. सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर सुदूर क्षेत्र से आये आदिवासी युवक युवतियों के द्वारा नागपुरी नृत्य व संगीत प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रस्तुत किया गया. इसमें बीडीओ, सीओ समेत अन्य लोगों ने भी आदिवासी नृत्य पर ढोल नगाड़ों को लेकर नृत्य किया. इसमें काफी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
