Giridih News :गिरिडीह व आरके महिला कॉलेज में प्रतियोगिता

Giridih News : वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर गिरिडीह व आरके महिला कॉलेज में प्रतियोगिताएं हुईं. आयोजन एनसीसी ने किया.

By PRADEEP KUMAR | November 7, 2025 11:19 PM

गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में एनसीसी हजारीबाग के कमांडिंग ऑफिसर के निर्देश पर प्रो विनीता के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने वंदे मातरम् गीत का गान व वंदे मातरम् पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पूनम कुमारी प्रथम, नेहा परवीन व रुबी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार राष्ट्रीय गांन वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी. कहा कि यह गीत हमें राष्ट्रीय गौरव का अनुभव कराता है. प्रो विनीता ने कहा कि महान कवि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह अमर गीत केवल शब्द नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और गौरव की भावना का प्रतीक है. इस ऐतिहासिक अवसर पर हम वंदे मातरम् की कालजयी गरिमा को याद करें और देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने का संकल्प लें. मौके पर प्रो धर्मेंद्र कुमार, प्रो आशा रजवार, एनसीसी कैडेट्स की सीनियर सोनाली जायसवाल, बबीता मरांडी, उमेश के साथ बीएड के सभी प्रशिक्षु शामिल थे.

आरके महिला कॉलेज में एनसीसी ने आयोजिक की प्र

तियोगिता

श्री रामकृष्ण महिला कॉलेज में 22 बटालियन एनसीसी झारखंड हजारीबाग के निर्देशानुसार विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज परिसर व सार्वजनिक स्थल पर वंदे मातरमि का सामूहिक गायन किया. सांस्कृतिक गौरव और नागरिक जिम्मेदारी विषय पर पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में शिवांगी कुमारी ने प्रथम, साल्वी सिन्हा द्वितीय तथा आकृति और नंदनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. निर्णायक प्रो दीपिका कुमारी और प्रो नम्रता तिर्की थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीटीओ डॉ पूनम प्रभा मुंडू आदि सक्रिय रहीं. मौके पर प्राचार्य डॉ केएन शर्मा, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ छाया रानी तिवारी सहित थात्राएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है