Giridih News :जांच में एक शिक्षक सोते, तो एक मिले मोबाइल में व्यस्त

Giridih News :बिरनी के सीओ संदीप मधेशिया ने बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय रुपायडीह का औचक निरीक्षण किया. जांच में शिक्षकों के कार्यशैली की पोल खुल गयी. शिक्षकों का लापरवाही उजागर होने पर सीओ ने बीइइओ को कार्रवाईका निर्देश दिया है.

By PRADEEP KUMAR | April 16, 2025 11:38 PM

बिरनी सीओ ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय रूपायडीह की जांच की

बीइइओ को पत्र लिखकर विधि सम्मत कार्यवाही करने का दिया निर्देश

इस दौरान सीओ ने एक शिक्षक को स्कूल कार्यालय कक्ष में सोते हुए व एक शिक्षक को मोबाइल में व्यस्त पाया. इसके बाद सीओ ने बीइइओ अशोक कुमार को पत्र प्रेषित कर संबंधित शिक्षक को शो-कॉज करने, एक दिन का वेतन काटने और विधि सम्मत कार्यवाही करने का निर्देश दिया है.

छात्र कक्षा में गप लड़ा रहे थे

सीओ ने पत्र में कहा गया है कि उक्त विद्यालय का निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक कार्यालय में सो रहे थे, जबकि दूसरे शिक्षक मोबाइल में व्यस्त थे. वहीं, विद्यार्थी क्लास में गप लड़ारहे थे. विद्यार्थियों से पूछने पर पता चला कि कोई भी शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं और ना ही समय सारिणी के तहत पढ़ाई होती है. काफी समय बीत जाने के बावजूद कोई शिक्षक उपस्थित नहीं हुए. इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि शिक्षकों को विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई से कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ अपने वेतन से मतलब है. शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, जो अत्यंत ही खेद का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है