Giridih News : सीओ ने एक सप्ताह में दुकानें हटाने का दिया अल्टीमेटम

Giridih News : देवरी थाना मोड़ को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद शुरू

By OM PRAKASH RAWANI | August 8, 2025 10:41 PM

Giridih News : गिरिडीह के देवरी थाना मोड़ को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. अंचलाधिकारी श्यामलाल ने थाना मोड़ देवरी में ठेला, गुमटी, सब्जी दुकान, मछली दुकान, मीट दुकान व टेलर दुकान खोलकर सरकारी भूमि का अतिक्रमण करनेवाले अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटामे का निर्देश दिया है. सीओ ने 28 अतिक्रमणकारी इशहाक मियां, देवराज हाजरा, हलीम अंसारी, पिंटू हाजरा, सुख्तर अंसारी, समीद अंसारी, रामदेव हाजरा, मजलूम अंसारी, मोहमनी अंसारी, बसरूद्दीन अंसारी, जैनुल अंसारी, मुजाहिद अंसारी, रियाज अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, मुख्तार अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, नारायण हाजरा, राजेश हाजरा, शंकर पंडित गुमटी, कुलदीप पंडित, इंद्रदेव हाजरा, धनेश्वर राम, अनुज चौधरी, धनंजय वर्मा, अब्दुल सकुर, पच्चू चौधरी, शंकर पंडित सब्जी दुकान, शिवम वस्त्रालय एवं अन्य लोगों को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन अभियान चलाकर अतिक्रमण हटायेगा. अतिक्रमण हटाना की लागत अतिक्रमणकारियों से वसूली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है