Giridih News :झारखंडधाम व पीरटांड़ में जमीन विवाद में मारपीट, 13 घायल
Giridih News : हीरोडीह और पीरटांड़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में 13 लोग घायल हो गये. झारखंडधाम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदंबरी (सिंहडीह) गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार शाम दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एक पक्ष के तेजो मंडल ने थाने में आवेदन देकर महिला सहित सात लोगों जगदीश मंडल, होरिल मंडल, विशाल मंडल, आयुष मंडल, कैलाश मंडल, जगदीश मंडल व उसकी पत्नी धनेश्वरी देवी पर मारपीट और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. वहीं ,दूसरे पक्ष के जगदीश मंडल ने तेजो मंडल, तूलिया देवी, अशोक मंडल, किशोर मंडल एवं वासुदेव मंडल के विरुद्ध मारपीट और जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज करायी है. दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने किशोर मंडल व विशाल मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इधर, हरलाडीह चौक पर दो पक्ष भिड़े इधर, हरलाडीह चौक पर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों से चार-चार लोग घायल हो गए. कुछ घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़, तो कुछ का इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में कराया गया. सूचना पर हरलाडीह ओपी पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेज दिया. घायलों में गणपत राय, उर्मिला देवी, ज्योति कुमारी, हेमी देवी, दुलारचंद पंडित, आलोक कुमार, रोशन कुमार व रेशमी देवी शामिल हैं. बताया गया कि हरलाडीह चौक पर एक जमीन है, जिस पर दो पक्ष के लोग दावा कर रहे हैं. जमीन का मामला अदालत में लंबित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
