Giridih News :बीएनएस डीएवी में झारखंड स्थापना व बाल दिवस का आयोजन

Giridih News :बीएनएस डीएवी विद्यालय में शुक्रवार को झारखंड स्थापना व बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही.

By PRADEEP KUMAR | November 14, 2025 10:01 PM

इसमें कक्षा नर्सरी से दो तक के 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने विभिन्न पात्रों की मनमोहक वेशभूषा में मंच पर अपना शानदार प्रदर्शन किया. झारखंड फोक डांस प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों को झारखंड की परंपराओं और लोकसंस्कृति से जोड़ दिया. इसके साथ ही चित्रांकर, निबंध, वाद-विवाद और क्विज का भी आयोजन किया गया.

झारखंड की संस्कृति, परंपरा और समृद्ध विरासत से नयी पीढ़ी को परिचित कराना हमारा कर्तव्य : प्राचार्य

विद्यालय के प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने कहा कि झारखंड की संस्कृति, परंपरा और समृद्ध विरासत से नयी पीढ़ी को परिचित कराना हमारा कर्तव्य है. ऐसे कार्यक्रम बच्चों को ना केवल अपनी जड़ों से जोड़ते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ाते हैं. साथ ही बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. शिक्षकों तथा अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है