Giridih News :बच्चों ने ली बाल विवाह मुक्त झारखंड बनाने की शपथ

Giridih News :बाल विवाह मुक्त झारखंड बनाने को लेकर बच्चों में जागरूकता को ले देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरूडीह में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान नारा, पोस्टर व चित्र की तख्ती लिये बच्चे बाल विवाह की रोकथाम के लिए आगे कदम बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे.

By PRADEEP KUMAR | November 10, 2025 9:31 PM

प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक बुराई है. आज समाज में आधुनिकता की होड़ में नाबालिगों का विवाह कराया जा रहा है. यही कारण है कि नए दंपती को पारिवारिक समझ नहीं होने के कारण तरह-तरह के विवाद व स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न हो रही है. साथ ही जिम्मेवारी बढ़ने से माता-पिता और पुत्र के बीच नैतिक संबंधों में ह्लास होता जा रहा है. उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने की आवश्यकता है.

इनकी रही

उपस्थिति

कार्यक्रम में अध्यक्ष पवन कुमार राय, शिक्षक शोभरण मंडल, विजय शर्मा, क्रांति हांसदा, सीमा दास, मोहम्मद मुस्तकीम, उमेश मंडल, बाल संसद के प्रधानमंत्री अंकित कुमार, शिक्षा मंत्री बीरेंद्र कुमार, इको क्लब की सचिव ज्योति कुमारी, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री सोनाक्षी कुमारी, रानी कुमारी, अरफा परवीन, सोनम कुमारी, रसोइया यशोदा देवी एवं विनीता देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है