Giridih news: नियमित विद्यालय आने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित
Giridih news: नियमित विद्यालय आने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में शुक्रवार अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष पवन कुमार राय ने किया. बाल संसद के बच्चों ने अभिभावकों को टीका लगाकर स्वागत किया. बैठक में नियमित उपस्थिति पर जोर दिया गया. प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने अभिभावकों को एफएलएन, रेल प्रोजेक्ट, परीक्षा प्रोजेक्ट, इंपैक्ट प्रयास समेत अन्य जानकारी दी. कहा कि बच्चों का नियमित विद्यालय नहीं आने से पढ़ाई बाधित होती है. अभिभावकों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है. नियमित आने वाले बच्चों आयुष कुमार, राकेश कुमार, कोमल कुमारी, अंजली कुमारी, सीमा कुमारी व पिंकी कुमारी तथा अभिभावक किरण देवी, अष्टमा देवी, संजती देवी, दिनेश वर्मा व मालती देवी को प्रधानाध्यापक ने सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में आगे की पढ़ाई जारी रखवाने व बाल विवाह नहीं करवाने की शपथ दिलायी गयी. मनोज पांडेय, लक्ष्मण राम, राजेंद्र पासवान, सुनीता देवी, रेखा देवी, रूबी देवी, धनवा देवी, तमन्ना परवीन, पिंकी देवी, कमलवा देवी, रीना देवी, नीलू देवी, कौशल्या देवी, कंचन देवी सहित दर्जनों माता पिता बाल संसद सदस्य एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
