Giridih News :कुएं में डूबकर बच्चे की मौत, कब्र से शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Giridih News :तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह में 12 वर्षीय एक बच्चा संदिग्ध परिस्थिति में कुएं में गिर गया. उसकी मौत हो गयी. मृतक स्व. दरबारी यादव का 12 वर्षीय पुत्र साजन कुमार था. परिजन और गांव के कुछ लोगों ने शव कुएं से निकालकर दफना दिया.

By PRADEEP KUMAR | April 20, 2025 11:10 PM

तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव की है घटना

स्व. दरबारी यादव का पुत्र था मृत साजन कुमार

तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह में 12 वर्षीय एक बच्चा संदिग्ध परिस्थिति में कुएं में गिर गया. उसकी मौत हो गयी. मृतक स्व. दरबारी यादव का 12 वर्षीय पुत्र साजन कुमार था. परिजन और गांव के कुछ लोगों ने शव कुएं से निकालकर दफना दिया. जब तिसरी पुलिस को मामले की जानकारी हुई, तो वह गांव पहुंची. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से बच्चे के शव को निकाला गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे की हत्या हुई है या कुएं में गिरकर दम घुटने से मौत हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. परिजन ने पुलिस से शिकायत नहीं की है. मृतक का बड़ा भाई दिल्ली में रहता है. वह छोटे भाई की हत्या का आरोप लगा रहा है. वहीं, मृतक की मां और गांव के कई लोगों का कहना है कि कुएं में नहाने के दौरान बच्चे की मौत हुई. इधर, पुलिस को बिना जानकारी दिये शव दफनाने की बात किसी ने एसपी विमल कुमार को बता दी थी. एसपी के आदेश पर बीडीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस टीम के साथ बरवाडीह गांव पहुंचे.

मामले की जांच की जा रही है : एसडीपीओ

खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कब्र से बच्चे का शव निकाल कर जांच की जा रही है. अनुसंधान में प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि तीन बच्चे आम तोड़ रहे थे. तभी साजन को शौच लग गयी. वह पानी निकालने सीढ़ी से कुएं में उतरा. वहां कुएं के अंदर गिर गया. अन्य बच्चों ने इसकी खबर परिजनों की दी. परिजन ने साजन को कुएं से बाहर निकाला, उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है