Giridih News : विभागों के स्टॉल में आवेदन देने उमड़ लोग

Giridih News :झारखंड स्थापना दिवस पर शनिवार को गांडेय प्रखंड परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन आदि ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.

By PRADEEP KUMAR | November 15, 2025 10:56 PM

उपस्थित लोगों ने बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान ब्लॉक में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाया. इसमें काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और आवेदन जमा किया. इस क्रम मे प्रमुख, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने यहां लगे पशुपालन, कल्याण, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, अबुआ व पीएम आवास ,राजस्व, पेयजल व स्वच्छता समेत अन्य विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया.

इनकी रही उपस्थिति

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबु कासिफ हसन, मुखिया अब्दुल हफिज, प्रवीण कुमार, अनिल बेसरा, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, पंसस अब्बास अंसारी, शंकर सिंह, जितेंद्र मंडल, उपमुखिया कन्हाई साव, रमेश मुर्मू, अल्ताफ अंसारी, मोहन प्रसाद, शंभु वर्मा, कुद्दुस अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है