Giridih News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026 के तहत नि:शुल्क जांच शिविर
Giridih News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026 के अंतर्गत शनिवार को गिरिडीह बस स्टैंड परिसर में जिला परिवहन कार्यालय की ओर से नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार एवं यातायात प्रभारी दुगन टोपनो के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
शिविर का उद्देश्य आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना था. शिविर के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई. जांच में हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक कागजातों की पड़ताल की गई. नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों का चालान भी काटा गया. वहीं नियमों का पालन करने वाले चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन बेहद जरूरी है. उन्होंने वाहन चालकों से अपील किया कि वे हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें. नशे की हालत में वाहन न चलाएं और निर्धारित गति सीमा का पालन करें. यातायात प्रभारी दुगन टोपनो ने भी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी और बताया कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. शिविर के दौरान आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए, जिनके माध्यम से सुरक्षित ड्राइविंग, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और यातायात संकेतों की जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
