Giridih news: चंद्रप्रकाश चौधरी ने टोल प्लाजा में की बैठक

Giridih news: स्थानीय लोगों को पानी की निर्बाध आपूर्ति, स्वच्छता और नियमित मेंटेनेंस, शौचालय व लोकल गाड़ी को टोल फ्री करने की बात कही. कार्यरत मजदूरों को टोल अंतर्गत आनेवाली सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश के साथ 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया.

By MAYANK TIWARI | September 14, 2025 1:29 AM

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कुलगो टोल प्लाजा में बैठक कर वहां उपलब्ध मुलभूत सुविधा की जानकारी ली. सांसद ने ग्रामीणों द्वारा प्राप्त आवेदनों, शिकायतों व समस्याओं के संबंध में टोल अधिकारियों से वार्त की. स्थानीय लोगों व टोल प्लाजा में कार्यरत मजदूरों से मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और तत्काल समस्या के समाधान का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों को पानी की निर्बाध आपूर्ति, स्वच्छता और नियमित मेंटेनेंस, शौचालय व लोकल गाड़ी को टोल फ्री करने की बात कही. कार्यरत मजदूरों को टोल अंतर्गत आनेवाली सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश के साथ 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है