Giridih news: महात्मा गांधी के खरगडीहा आगमन के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे नगर विकास मंत्री

Giridih news: लंगेश्वरी बाबा की समाधि पर चादरपोशी कर और बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरुआत मंत्री के हाथों की जायेगी. इसकी अधिकारिक घोषणा समिति के संयोजक सुंदर राम ने की है.

By MAYANK TIWARI | September 15, 2025 12:10 AM

महात्मा गांधी के खरगडीहा आगमन के 100 वर्ष पूरे होने पर जमुआ के खरगडीहा के लोग छह अक्टूबर को पदयात्रा करेंगे. यह समारोह खरगडीहा के बैनर तले आयोजित होगा. इसमें खरगडीहा से पंचबा तक की पदयात्रा की जायेगी. पदयात्रा समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू होंगे. लंगेश्वरी बाबा की समाधि पर चादरपोशी कर और बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरुआत मंत्री के हाथों की जायेगी. इसकी अधिकारिक घोषणा समिति के संयोजक सुंदर राम ने की है. संचालक समिति के अध्यक्ष सुनील साव, सचिव जुल्फीकार अली एवं उपाध्यक्ष चीना खान ने कहा कि जन जागरण एवं प्रचार कार्य में समिति के सारे सदस्य लगे हुए हैं. संयोजक ने कहा कि इस संबंध में प्रशासनिक पदाधिकारी को महात्मा गांधी खरगडीहा शताब्दी समारोह समिति द्वारा लिए गए प्रस्ताव की कॉपी उपलब्ध करा दी गयी है. इसमें मुख्य रूप से खोरीमहुआ के एसडीओ, एसडीपीओ, जमुआ के बीडीओ व थाना प्रभारी को पत्र सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है