Giridih News :मसीही समुदाय ने मनाया ख्रीस्त जुबली के 2025वें वर्ष का जश्न
Giridih News :देवरी के बेलाटांड़ के संत जोसेफ चर्च में शनिवार को मसीही समुदाय ने ख्रीस्त जुबली के 2025वें वर्ष का जश्न मनाया गया. बताया गया कि इस कार्यक्रम को कैथोलिक चर्च 2025 को आशा के तीर्थयात्री के रूप में मना रहा है.
प्रत्येक 25 वर्षों में इस विशेष जयंती वर्ष को आध्यात्मिक नवीनीकरण और सामंजस्य के तहत लोगों को दुनिया भर में संघर्षों व अन्य संकटों से प्रभावित दुनिया में नयी आशा खोजने एवं साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
भागलपुर डायोसिस चर्च ने किया आयोजन
बताया गया कि भागलपुर डायोसिस चर्च के अंतर्गत जमुआ डिनरी क्षेत्र के बेलाटांड़, पालमो, गम्हरियाटांड़, जमुआ, अमझर, तिलकीमारन, गरही, दुलाभिठा, हिंडला एवं सेवाटांड़ आदि चर्चों के मसीही समुदाय ने यह उत्सव मनाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर डायोसिस के विकार जेनरल रेव. फादर आंद्रियास मरांडी, फादर स्टीफन पीके, फादर विंसेंट मुर्मू, जेम्स कुरका, जेम्स हेंब्रम, बिनोद लुइस, मसीह दास सोरेन, स्कारिया टुडू, रोबिन जॉन हेंब्रम, फादर पोल हांसदा, पौलुस मरांडी, फादर सिजो, सिस्टर अल्बिना किस्कू, अलीमा, डॉ विक्टोरिया आइंद आदि लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
