Giridih News :अतिक्रमण हटाने पहुंची सीसीएल की टीम बैरंग लौटी

Giridih News :सीसीएल के पपरवाटांड़ से सटे ओपनकास्ट माइंस के रास्ते पर अवैध निर्माण के खिलाफ सोमवार को सीसीएल प्रबंधन के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चला. परिवार को पांच दिनों की मोहलत दी गयी है.

By PRADEEP KUMAR | November 10, 2025 9:43 PM

सुरक्षा विभाग व मुफ्फसिल थाना ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलीं, तो टीम को बैरंग लौटना पड़ा. टीम ने जेसीबी से ट्रेंच खोदकर आगे होनेवाली घेराबंदी या निर्माण को रोक दिया है. परिवार को पांच दिनों की मोहलत दी गयी है. इस दौरान घर खाली नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलीं

जानकारी के अनुसार सीसीएल की टीम जेसीबी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी. टीम को अवैध निर्माण हटाकर सीसीएल की भूमि को मुक्त कराना था. टीम पहुंची तो घर के भीतर घरेलू सामान रखे मिले. काफी समझाने-बुझाने और कई बार आवाज देने के बावजूद महिलाओं ने बाहर निकलने से इंकार कर दिया. मौके पर तैनात पुलिस ने भी बातचीत कर समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं मानीं. अवैध निर्माण तो नहीं टूट सका, पर सीसीएल ने घर के चारों ओर जेसीबी से ट्रेंच कटिंग करा दी. इससे घर से आगे किसी भी तरह के निर्माण विस्तार या जमीन पर कब्जा नहीं हो सकेगा. साथ ही घर खाली करने के लिए परिवार को पांच दिनों की मोहलत दी गयी है. सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी नकुल नायक ने बताया कि यह जमीन सीसीएल की है और इस पर अवैध निर्माण किया गया था. जीएम के निर्देश के बाद टीम मौके पर गयी थी, पर महिलाएं घर में बंद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है