Giridih news: अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सीसीएल सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी
Giridih news: सभी जब्त बाइक को मुफस्सिल थाना में जमा करा दिया गया है. वहीं कोयला को डंपयार्ड में जमा किया गया.
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी की सुरक्षा विभाग ने मंगलवार की अहले सुबह कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में अवैध कोयला लदा सात बाइक को जब्त किया गया. जब्त बाइक को मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस संबंध में सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर नकुल नायक ने बताया कि गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी के निर्देश पर अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी अभियान में अवैध रूप से कोयला तस्करी में प्रयुक्त सात बाइक को जब्त किया गया है. सभी जब्त बाइक को मुफस्सिल थाना में जमा करा दिया गया है. वहीं कोयला को डंपयार्ड में जमा किया गया.
स्थानीय लोगों ने सीसीएल व प्रशासन से की है कार्रवाई की मांग
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला माफिया कबरीबाद माइंस, सीपी साइडिंग व पुराने माइंस से कोयले की तस्करी कर रहे हैं. रात्रि के वक्त काफी संख्या में कोयला चोर माइंस में प्रवेश करते हैं और कोयला लूटते हैं. कोयला चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है. कोयला चोरी पर रोक लगाने पर सुरक्षा बलों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. कोयला तस्कर दिन दहाड़े बाइक में कोयला लादकर सीसीएल के मुख्य मार्गों से होकर शहरी क्षेत्र, पीरटांड़ और पचंबा की ओर निकलते हैं. अहम बात यह है कि कोयला लदी बाइकों की स्पीड तेज होती है. सुबह के समय में अकदोनी के रास्ते कई छोटे-छोटे बच्चे निजी स्कूल आते हैं. इसी वक्त कोयला तस्कर भी स्पीड से बाइक चलाकर कोयला टपाने का काम करते हैं. स्थानीय लोगों ने सीसीएल एवं पुलिस प्रशासन से कोयला तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही बनियाडीह-अकदोनी पथ पर सुरक्षा बलों की टीम को तैनात रखने का आग्रह किया गया है. ताकि बच्चों का आवागमन सुलभ तरीके से हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
