Giridih news: बिजली चोरी के मामले में आठ लोगों पर केस

Giridih news: बताया जाता है कि मंगलवार को बिजली विभाग के एसडीओ ने बेंगाबाद के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान हरिला निवासी मिथलेश्वर साव, बालेश्वर साव, छट्ठु साव, नईटांड़ के रंजीत वर्मा, इम्तियाज शेख, युसूफ शेख, बदवारा के रंधीर वर्मा, जयदेव महतो के घरों में चोरी से बिजली जलाते पाया गया.

By MAYANK TIWARI | September 11, 2025 1:28 AM

बिना कनेक्शन के चोरी से बिजली का उपभोग करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ बेंगाबाद थाना में केस दर्ज किया गया है. विभाग के एसडीओ बैकुंठ रविदास के आवेदन पर कांड संख्या 136/25 के तहत केस कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि मंगलवार को बिजली विभाग के एसडीओ ने बेंगाबाद के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान हरिला निवासी मिथलेश्वर साव, बालेश्वर साव, छट्ठु साव, नईटांड़ के रंजीत वर्मा, इम्तियाज शेख, युसूफ शेख, बदवारा के रंधीर वर्मा, जयदेव महतो के घरों में चोरी से बिजली जलाते पाया गया. उक्त लोग कनेक्शन के बिना अवैध तरीके से टोंका लगाकर बिजली की चोरी कर रहे थे. छापेमारी टीम के सदस्यों ने उक्त लोगों के घरों से कनेक्शन हटाने के साथ जुर्माना राशि तय करने के बाद बेंगाबाद थाना में केस दर्ज कराया गया है. इधर विभागीय कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से बिजली जलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया केस दर्ज कर उक्त लोगों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है