Giridih News :युवकों को धक्का मारकर फरार वाहन चालक के खिलाफ केस

Giridih News :मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बंदरकुप्पी काला पत्थर के पास हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. गुरुवार की शाम हुई इस दुर्घटना में बेंगाबाद के फुफंदी निवासी बहादुर दास का पुत्र पीयूष कुमार दास (20) और उसका ममेरा भाई पवन कुमार दास गंभीर रूप से जख्मी हुये थे.

By PRADEEP KUMAR | November 17, 2025 10:22 PM

बताया गया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से डुमरी थाना क्षेत्र के खुद्दीसार गांव सुरजाही पूजा में शामिल होने के लिये जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को धनबाद रेफर कर दिया, जहां वे इलाजरत हैं.

पीयूष के पिता पर पुलिस ने की कार्रवाई

मामले में पीयूष के पिता बहादुर दास के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने संबंधित कार चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज रफ्तार से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल के पिता के आवेदन पर केस कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है