Giridih News :पोल से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

Giridih News :खोरीमहुओ में एक कार पोल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें सवार बाल-बाल बच गये. वहीं, बगोदर में बाइक सवार खेत में गिरकर घायल हो गया.

By PRADEEP KUMAR | April 21, 2025 11:16 PM

तेज रफ्तार कार पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि कार में सवार सभी बाल-बाल बच गये. सोमवार को गिरिडीह निवासी प्रमोद कुमार सिंह अपने अन्य परिजनों के साथ गया बिहार से विवाह समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे. घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के पिपराकोनी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पहले बिजली पोल से टकरायी और फिर दूर जाकर कीचड़ में जाकर फंस गयी. मौके पर पहुंचे एसआई सुनील त्रिपाठी ने बताया कि कार सवारों को मूली चोट आयी है. उनका इलाज कराया गया है. बिजली के तार और पोल को नुकसान पहुंचा है.

असंतुलित होकर बाइक खेत में गिरी, युवक गंभीर

बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घंघरी के समीप हुई सोमवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बाइक संख्या जेएच 11एबी-3650 पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक पर सवार युवक डुमरी की ओर से बगोदर आ रहा था. इसी दौरान घंघरी के समीप बाइक असंतुलित होकर खेत में जा गिरी, जिसमें युवक घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी और युवक को बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गंभीर से घायल युवक की पहचान नहीं हो पायी है. हालांकि दुर्घटनाग्रस्त बाइक में बिरनी के एक शोरूम का नाम लिखा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है