Giridih News :निमियाघाट में गैस टैंकर से टकरायी कार, दो की मौत, एक घायल

Giridih News :निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप जीटी रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार गैस टैंकर से टकरा गयी. इसमें कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 11:10 PM

जीटी रोड पर प्रतापपुर के पास की घटना

पश्चिम बंगाल के लालपुर के रहनेवाले थे मृतक

निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप जीटी रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार गैस टैंकर से टकरा गयी. इसमें कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को धनबाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि कार डब्ल्यूबी 96एल 7778 से पश्चिम बंगाल के लालपुर निवासी मानवेंद्र सरदार, नारू दास व सुब्रतो हल्दा किसी मामले को लेकर गोरहर थाना जा रहे थे. प्रतापपुर के समीप कार पहले से खड़े गैस टैंकर में पीछे से टकरा गयी. इसमें 42 वर्षीय मानवेंद्र सरदार और कार चालक 50 वर्षीय नारू दास की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, सुब्रतो हल्दा गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है