Giridih News :डिवाइडर पर चढ़ी कार, तीन घायल
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बेको पेट्रोल पंप के समीप हुई सड़क दुर्घटना में कार में सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार सुबह की है.
बताया जाता है कि धनबाद से बगोदर की ओर जा रही एक कार बाइक के चकमा देने से असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी. इसमें कार में सवार महिला को सिर पर चोट आयी. वहीं, एक लड़की भी घायल हो गयी. कार चालक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जानकारी के मुताबिक कार पश्चिम बंगाल से यूपी जा रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार पर यूपी पुलिस के जवान का परिवार था. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए बगल के ही एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. सभी काे प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया.
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से फल विक्रेता घायल
गिरिडीह नगर थानांतर्गत व्यस्ततम टावर चौक में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार फल विक्रेता मो दिलशाद रोज की तरह अपना ठेला सजा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने अचानक पीछे से दिलशाद के ठेले में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक बेकाबू होकर सीधे दिलशाद के पैरों पर चढ़ गया. इससे उनके दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के तत्काल बाद आसपास मौजूद दुकानदारों ने दौड़कर दिलशाद को वाहन के नीचे से बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां वह इलाजरत है. इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक काफी रफ्तार में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
