Giridih News :कार और बाइक में टक्कर, युवक घायल

Giridih News :घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के अरखांगो गांव में शनिवार की दोपहर कार व बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार कोल्डीहा निवासी मुर्तजा आलम पिता मुश्ताक आलम गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों वाहनों के सामने का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

By PRADEEP KUMAR | April 19, 2025 10:45 PM

घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के अरखांगो गांव में शनिवार की दोपहर कार व बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार कोल्डीहा निवासी मुर्तजा आलम पिता मुश्ताक आलम गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. मुर्तजा बाइक संख्या जेएच 12एल 5612 से सामान लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान कोडरमा-गिरिडीह मुख्य सड़क में विपरीत दिशा में आ रही कार संख्या जेएच 09एएम 8658 से टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदश्त थी कि दोनों गाड़ियों के सामने से परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना देते हुए घायल युवक को निजी वाहन से अस्पताल भेज दिया और पुलिस को सूचित किया. कार मालिक सह चालक दिगंबर महतो बोकारो का रहने वाली है. एसआई आरएस तिवारी ने बताया कि घायल का इलाज जारी है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है