Giridih News :आतंकी हमले के विरोध में बरवाबाद में कैंडल मार्च निकाला

Giridih News :जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देवरी प्रखंड की बरवाबाद पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार की शाम में देवरी की मंडरो व्यवसायिक मंडी में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने मंडरो श्रीराम चौक से बजरंग चौक व चितरोकुरहा सीमाना तक मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया.

By PRADEEP KUMAR | April 27, 2025 10:06 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देवरी प्रखंड की बरवाबाद पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार की शाम में देवरी की मंडरो व्यवसायिक मंडी में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने मंडरो श्रीराम चौक से बजरंग चौक व चितरोकुरहा सीमाना तक मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही हमला करनेवाले आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कैंडल मार्च में अरुण राणा, सुनील साहू, विकास बरनवाल, बिनोदानंद यादव, तेजलाल मंडल, सुनील राणा, लक्ष्मण राणा, महेंद्र राणा, कैलाश पंडित, विकास कुमार यादव, रूपन मंडल, भीम कुमार साव, प्रवीण रविदास, सुधीर रविदास, शंकर मंडल, सत्यनारायण बरनवाल, नरेश मंडल, विजय चौधरी, सदानंद विश्वकर्मा, अनिल यादव, हरीश यादव आदि शामिल थे.

फाब्ला ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

गिरिडीह के झंडा मैदान में फॉरवर्ड ब्लॉक की बैठक हुई. बैठक के दौरान लोगों ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. केंद्र सरकार से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गयी. साथ ही इस घटना में हुए चूक को उजागर करने की मांग की. पार्टी नेता राजेश यादव ने कहा कि यह हमला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, ताकि हमारे देश में एकता की सदियों पुरानी परंपरा को कमजोर किया जा सके. कहा कि देशवासी आज अभूतपूर्व रूप से एकजुट होकर आतंकियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सरकार को कार्रवाई करने में देर नहीं करनी चाहिए. बैठक में गिरिडीह शहरी तथा आसपास के क्षेत्रों में संगठन विस्तार पर भी चर्चा की गयी. मौके पर मनोज यादव, मथान मरांडी, बाबूलाल हांसदा, राजू रजक, अन्ना मुर्मू, मेको हांसदा, रेशमा देवी, पंचमुखी देवी, ज्योति किरण हेम्ब्रम, डेलिया देवी, विकास कुमार सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है