Giridih News :संविधान दिवस पर निकाला कैंडल मार्च
Giridih News :सदर प्रखंड अंतर्गत पपरवाटांड़ स्थित आंबेडकर चौक पर संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों एवं युवा समिति के सदस्यों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कैंडल मार्च निकाला गया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि भारत का संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज या किताब नहीं है, बल्कि यह हर भारतीय से किया गया एक पवित्र वादा है, जो देश के नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सुनिश्चित करता है. युवा समिति के सदस्यों ने संविधान की प्रस्तावना के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों को समझना होगा. कैंडल मार्च के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि संविधान की रोशनी हर अंधेरे को दूर कर सकती है.मौके पर गोविंद दास ,जगत पासवान, किशोरी दास, राजेश दास, प्रदीप दास, कुणाल दास, नरेश दास, अरविंद दास, सुनील दास, नुनु लाल दास, राजेंद्र दास, किशोरी दास, रोहित कुमार, अविनाश कुमार, सुमित कुमार, नितेश कुमार दास, दीपक कुमार, सोनू कुमार, विकास दास, सोनू कुमार, सुशांत दास, रूपलाल दास सहित कई लोग मौजूद थे.
अनुसूचित जाति जागृति संघ ने आयोजित किया कार्यक्रम
आंबेडकर भवन गावां में अनुसूचित जाति जागृति संघ ने संविधान दिवस मनाया. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी और संविधान, राष्ट्र तथा राष्ट्र के नागरिकों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया गया. संघ के सदस्यों ने कहा कि बाबा साहेब के नेतृत्व में तैयार किया गया यह संविधान हमारी आजादी की आत्मा है. मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश रविदास, संजय दास, सकलदेव यादव, संजय पासवान, पसंस सुनील दास, दिनेश दास, सुनील दास, टिंकू आंबेडकर, सुधीर भुइयां, प्रकश दास, अमित दास उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
