Giridih News :मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण के लिए लगेगा शिविर

Giridih News :मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण के लिए 18-55 वर्ष वर्ग के लाभुकों की सूची तैयार करने के लिए शिविर लगेगा. इस संबंध में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पत्र जारी किया है.

By PRADEEP KUMAR | April 22, 2025 10:54 PM

मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण के लिए 18-55 वर्ष वर्ग के लाभुकों की सूची तैयार करने के लिए शिविर लगेगा. इसके लिए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गिरिडीह, जमुआ, धनवार, गांडेय, तिसरी, गावां व देवरी को पत्र प्रेषित किया. निर्देश दिया है कि निःशुल्क वितरण के लिए कंपनी को सूची बनाने में सहयोग करें. साथ ही योग्य लाभुकों का चयन कर सूची जिला समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करायें. 23 को गिरिडीह, 24 को देवरी, 25 को धनवार, दिनांक 26 को गांडेय, 28 को तिसरी प्रखंड, 29 को गांवा तथा 30 अप्रैल को जमुआ प्रखंड में शिविर लगेगा. शिविर पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है