Giridih News :हेठनगर के घर में चोरी का उद्भेदन, सात गिरफ्तार

Giridih News : निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर स्थित एक घर में हुई चोरी का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गये सामान, नकद और अपराध में प्रयुक्त औजार बरामद किये हैं. मामले में एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने शुक्रवार शाम निमियाघाट थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी.

By PRADEEP KUMAR | November 7, 2025 10:46 PM

एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने कहा कि हेठनगर के विजय बरनवाल के घर हुई चोरी के मामले में एसपी ने एसडीपीओ डुमरी के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित की थी. इसी आलोक में कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह में छापेमारी कर घटना में लिप्त मो शफीक अंसारी उर्फ गुड्डू, मो गुलजार अंसारी, मो सदीक उर्फ मुखिया, मो हातिम अंसारी, मो सद्दाम अंसारी, मो गुफरान व चंदनकियारी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारगोड़ा मो सोबराती अंसारी पकड़ लिये गये. पूछताछ में सभी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और अन्य सहयोगियों का नाम बताया. साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त समान एवं चुराये दो चांदी का पायल व 7500 रु, दो चाकू, विजय बरनवाल का आधार कार्ड बरामद किया है.

सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के

इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुंडली खंगालने पर पुलिस को पता चला कि सभी के सभी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. पूर्व में सभी के नाम से कतरास व चंदनकियारी के थानों में कांड अंकित हैं.

एसआइटी में शामिल पुलिस अधिकारी

छापेमारी टीम में सुमित प्रसाद एसडीपीओ, सुमन कुमार थाना प्रभारी, निमियाघाट, प्रणीत पटेल, थाना प्रभारी डुमरी, गोपाल कृष्ण, रूपेश कुमार, डुमरी थाना, हरीश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, मो शमीम अख्तर, सहित निमियाघाट व डुमरी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है