संदिग्ध अवस्था में पकड़ाये युवक-युवती, ग्रामीणों ने करायी शादी

गावां प्रखंड के एक गांव का मामला

By Prabhat Khabar Print | May 21, 2024 6:29 PM

गावां.

गावां प्रखंड के एक गांव में युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद ग्रामीणों ने बगल के मंदिर में उनकी शादी करा दी. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. बाद में युवक के पिता ने स्थल पर हंगामा करते हुए युवती को घर ले जाने से इनकार कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें युवक और युवती दोनों पक्षों के लोगों के बीच नोंक-झोंक होने लगी. मामले की सूचना के बाद मुखिया प्रतिनिधि निरंजन सिंह ने गावां पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस पर गावां पुलिस मौके पर पहुंची और युवक और युवती के परिजनों को थाना में उपस्थित होने का निर्देश दिया. पुलिस युवक को अपने साथ ले गयी. जबकि युवती अपनी परिजनों के साथ थाना पहुंची. मामले में थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि युवक और युवती के परिजनों को थाना बुलाया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

बाइक से गिरकर दंपती घायल- बिरनी.

बिरनी प्रखंड अंतर्गत पहाड़ी चौक के पास अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर दंपती घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल दंपती को इलाज के लिए सीएचसी बिरनी में भर्ती कराया. बताया जाता है कि बिरनी प्रखंड की अरारी पंचायत अंतर्गत भट्ठासिंघा निवासी बंशी यादव (60) अपनी पत्नी मीणा देवी (55) के साथ गिरीडीह से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच पहाड़ी चौक के पास बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गिर गयी. इस घटना में दोनों घायल हो गये. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version