Giridih news: दोहरे हत्याकांड के आरोपी श्रीकांत का शव कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा घर
Giridih news: गावां थाना में डीएसपी के नेतृत्व में गावां थाना में युवक की कस्टडी में मौत को ले गठित टीम के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान गावां थाना के मुख्य गेट को लॉक कर दिया गया था, वहीं परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
दोहरे हत्याकांड का आरोपी श्रीकांत चौधरी का शव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवक का घर महतपुर लाया गया. उक्त युवक पर जंगल ले जाकर दो महिलाओं की हत्या कर देने का आरोप था. उक्त युवक की निशानदेही पर सोमवार को दोनों महिलाओं के शव को नीमाडीह से चार किमी दूर गोलगो जंगल से बरामद किया गया था. इसके बाद पुलिस कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ कर रही थी. युवक ने कस्टडी के दौरान मंगलवार को गावां थाना में गला काटकर व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
गावां थाना में चला जांच अभियान
गावां थाना में डीएसपी के नेतृत्व में गावां थाना में युवक की कस्टडी में मौत को ले गठित टीम के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान गावां थाना के मुख्य गेट को लॉक कर दिया गया था, वहीं परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पूरे दिन पूछताछ व जांच का कार्य चलता रहा. मौके पर उपस्थित डीएसपी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि टीम के द्वारा हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपा जायेगा. उन्होंने जांच से संबंधित कोई भी रिपोर्ट देने से मना कर दिया. बताया कि अभी जांच चल रही है. समाचार लिखे जाने तक दोनों महिलाओं का शव नहीं आ पाया था. दोनों को बुधवार को पोस्टमार्टम हेतु धनबाद ले जाया गया. दोनों का शव देर रात नीमाडीह आने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
