Giridih News :बीएनएस डीएवी के छात्रों ने निकाली पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली
Giridih News :सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण व पृथ्वी बचाने के प्रति जागरूकता को लेकर बुधवार को रैली निकाली. रैली को विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण व पृथ्वी बचाने के प्रति जागरूकता को लेकर बुधवार को रैली निकाली. रैली को विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली विद्यालय से निकलकर सिरसिया ब्लॉक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में पहुंची. इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने रंग बिरंगे पोस्ट, बैनर और नारे लिखी तख्तियों को हाथों में लिए चल रहे थे. बच्चों ने पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने, पेड़-पौधों का संरक्षण, पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आने व प्रदूषण कम करने जैसे संदेश दिये. प्राचार्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानव जाति के लिए अति आवश्यक है. ऊंची ऊंची चोटियां, विस्तृत वनस्पति और जलस्रोत हमारे देश को कई प्रकार से समृद्ध बनाते हैं. यह सब पर्यावरण संरक्षण के बिना संभव नहीं है. सभी व्यक्ति को अपने जीवन में एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए. पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी के योगदान की जरूरत है. मौके पर बीके सिंह, एसके पटनायक, रोहित पाठक, नीलिमा पांडेय एवं निवेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
