Giridih News :हर-घर तिरंगा अभियान को ले भाजपा की बैठक

Giridih News :बगोदर बस पड़ाव स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में गुरुवार को आगामी 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा की तैयारी को एक बैठक हुई. अध्यक्षता कार्यक्रम मंडल प्रभारी महेश मिश्रा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के निर्देश पर दस अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक घर-घर तिरंगा लगाना है.

By PRADEEP KUMAR | August 7, 2025 10:51 PM

बगोदर बस पड़ाव स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में गुरुवार को आगामी 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा की तैयारी को एक बैठक हुई. अध्यक्षता कार्यक्रम मंडल प्रभारी महेश मिश्रा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के निर्देश पर दस अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक घर-घर तिरंगा लगाना है. वहीं इस बीच सेवानिवृत सेना के जवान को घर जाकर सम्मानित करने का काम किया जायेगा. इसके साथ ही बगोदर प्रखंड में जहां-जहां स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा है, उनकी साफ-सफाई भी की जायेगी. साथ ही माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया जायेगा. वहीं 14 अगस्त को बगोदरडीह से लेकर मंझलाडीह समेत बगोदर बाजार में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. बैठक में अभियान की सफलता को लेकर पंचायत स्तर पर इसकी व्यापक तैयारी को निर्णय लिया गया है. 15 अगस्त को सभी जगह झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाना है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, जगदीश महतो, विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह, संजय चौरसिया, सुदीप जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, अशोक सोनी, बीरु सिंह, दीपू मंडल, धनंजय कुमार सिंह, मिक्की देवी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है