Giridih News :बिरसा मुंडा के आदर्शों व विचारों को आत्मसात करने की जरूरत : अन्नपूर्णा
Giridih News :भाजपा ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को श्री श्याम मंदिर में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया. मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी थीं. उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बिरसा मुंडा सिर्फ नाम नहीं हैं, बल्कि स्वाभिमान, साहस, समर्पण व आदिवासी समाज की आत्मा के प्रतीक हैं. उनका जन्म 15 नवंबर 1875 को उलीहातु में हुआ, लेकिन उनके द्वारा किये गये कार्य ने उन्हें पूरे भारत का प्रेरणास्रोत बना दिया. अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ उन्होंने उलगुलान जैसा ऐतिहासिक आंदोलन खड़ा किया. यह सिर्फ विद्रोह नहीं, बल्कि गरीब, वंचित और शोषित समाज के अधिकारों की लड़ाई थी. उनके आदर्शों व विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है.
आदिवासी समाज के संघर्ष को दी नयी दिशा : डॉ मंजू
जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने हमें सिखाया कि जमीन और जंगल केवल संसाधन नहीं, बल्कि हमारी पहचान, हमारी संस्कृति और हमारी विरासत है. उन्होंने समाज में शिक्षा, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और एकजुटता का संदेश दिया. उन्होंने युवाओं को जागृत किया, महिलाओं को सम्मान दिया और पूरे आदिवासी समाज को संगठन और संघर्ष की नई दिशा दी. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, यदुनंदन पाठक, दिनेश यादव, नुनूलाल मरांडी, संदीप डंगाइच, महेंद्र वर्मा, विनय कुमार सिंह, सिकंदर हेम्ब्रम, दिनेश मुर्मू, मुकेश जालान, कामेश्वर पासवान आदि मौजूद थे. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बिरसा चौक पर जाकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
