Giridih News:भाजपा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

Giridih News:भोगनाडीह में आदिवासियों पर पुलिसिया लाठी चार्ज का विरोध

By MANOJ KUMAR | July 2, 2025 1:25 AM

Giridih News: हूल दिवस के अवसर पर भोगनाडीह में पूजा अर्चना करने जा रहे आदिवासियों पर पुलिसिया लाठी चार्ज की बात कहते हुए मंगलवार को भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि हूल दिवस के अवसर पर जब सिदो-कान्हू के वंशज व आदिवासी समाज के लोग भोगनाडीह में पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहे थे, तब हेमंत सरकार की पुलिस ने बर्बरता से उनलोगों को पीटा. कहा कि झारखंड की सरकार तानाशाह हो गयी है. दुर्भाग्य की बात यह है कि मुख्यमंत्री आदिवासी होने के बाद भी आदिवासियों पर लाठी चार्ज की गयी. श्री दुबे ने बताया कि आदिवासियों के समर्थन में भाजपा ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंकने का काम किया है. चुन्नूकांत ने कहा कि आदिवासियों की अगर कोई हिमायती है तो वह भाजपा है. कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि भोगनाडीह की घटना काफी निंदनीय है. राज्य सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता व नेताओं ने लाठी चार्ज करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि राज्य सरकार की कार्यशैली से हर वर्ग के लोग परेशान हैं. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नुनूलाल मरांडी ने भी राज्य सरकार की कार्यशैली की आलोचना की. मौके पर भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, संदीप डंगेच नवीन सिन्हा, शालिनी बैसखियार, श्याम प्रसाद, सिकंदर हेंब्रोम, कामेश्वर पासवान, संजीत सिंह पप्पू, विक्की गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है