Giridih News: बिरनी सीओ ने अवैध बालू ले जाते 3 ट्रेक्टर को किया जब्त
Giridih News: बिरनी प्रखंड के अलग अलग नदियों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेक्टर अवेध बालू की चोरी कर बालू कारोबारी कोडरमा, हजारीबाग, धनबाद व गिरिडीह जिले के अलग अलग क्षेत्रों में ले जाकर उंचे दाम पर बेचते हैं, जबकि पूरे राज्य में 15 अक्टूबर तक बालू के उठाव पर एनजीटी के तहत प्रतिबंध लगा हुआ है.
बिरनी प्रखंड के अलग अलग नदियों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेक्टर अवेध बालू की चोरी कर बालू कारोबारी कोडरमा, हजारीबाग, धनबाद व गिरिडीह जिले के अलग अलग क्षेत्रों में ले जाकर उंचे दाम पर बेचते हैं, जबकि पूरे राज्य में 15 अक्टूबर तक बालू के उठाव पर एनजीटी के तहत प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बावजूद बालू से जुड़े कारोबारी बालू की चोरी कर प्रत्येक माह मोटी कमाई कर रहे है. इसी के विरुद्ध बिरनी के सीओ संदीप मधेसिया से मंगलवार को अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ़ अभियान चलाकर कार्यवाई की. इसमें 3 ट्रेक्टर को अवैध बालू ले जाते हुए पकड़कर बिरनी पुलिस को सौंप दिया, जबकि एक ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर समेत बालू लेकर भागने में सफल रहा. उक्त ट्रेक्टर चालक का भागने के दौरान मोबाइल गिर गया, जिसके आधार पर उसके मोबाइल को थाना में जब्ती सूची बनाकर कुल चार ट्रेक्टर के विरुद्ध सीओ ने आवेदन देकर एनजीटी व सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीओ ने बताया कि मंगलवार सुबह 6:30 बजे अपने पुलिस दल बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. तभी कोलकियारी नदी घाट की तरफ से 3 अवेध बालू लदे ट्रेक्टर को आते हुए देखा. उसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रेक्टर चालक वाहन को तेजी से भगाते हुए कुछ दूरी पर ट्रेक्टर को खड़ा कर भाग गया, जबकि एक अन्य ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर भागने में सफल रहा, परंतु भागने के दौरान रियल मि नामक उसका मोबाइल गिर गया. इस मामले में चारों ट्रेक्टर मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
अंचल गार्ड ने आठ किलोमीटर दूर ट्रेक्टर से कूदकर अपनी जान बचायी
बताया जाता है कि अवैध बालू लदा फरार ट्रेक्टर को सिमराढाब के पास पकड़ा गया था. उक्त ट्रेक्टर पर अंचल गार्ड आनंद सिन्हा को बैठाकर थाना ले जाने की बात कही. अंचल गार्ड ट्रेक्टर को लेकर थाना ले जाने लगा, लेकिन उक्त वाहन का चालक वाहन को थाना नहीं ले जाकर जीतकुंडी होते हुए बटलोहिया लगभग 8 किलोमीटर दूर जंगल की ओर ले भागा. बटलोहिया के पास एक घुमावदार मोड़ के पास ट्रेक्टर के चालक ने वाहन को धीमा किया, तो अंचल गार्ड ने मौका देखकर वाहन से कूदकर अपनी जान बचायी व किसी तरह से अंचल कार्यालय पहुंचा और इसकी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
