Giridih news: बिनोद बिहारी महतो की 102वीं जयंती मनी

Giridih news: इस दौरान सेना के संरक्षक नीतीश पटेल ने कहा कि बिनोद बाबू ने शिक्षा को समानता का हथियार बनाया. बतौर झामुमो संस्थापक अलग राज्य की मांग को उन्होंने राष्ट्रीय पटल पर पहुंचाया. उनकी विरासत आज भी झारखंड की राजनीति और समाज को प्रेरित करती है.

By MAYANK TIWARI | September 24, 2025 12:50 AM

बगोदर प्रखंड के माहुरी स्थित बिनोद बिहारी महतो चौक में बिनोद सेना के नेतृत्व में झामुमो के संस्थापक बिनोद बिहारी महतो की 102वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिनोद सेना के अध्यक्ष उमेश महतो ने की. इस दौरान सेना के संरक्षक नीतीश पटेल ने कहा कि बिनोद बाबू ने शिक्षा को समानता का हथियार बनाया. बतौर झामुमो संस्थापक अलग राज्य की मांग को उन्होंने राष्ट्रीय पटल पर पहुंचाया. उनकी विरासत आज भी झारखंड की राजनीति और समाज को प्रेरित करती है. मौक़े पर मुखिया तुलसी तलवार, पूर्व मुखिया संतोष रजक, कुंजलाल महतो, त्रिभुवन महतो, डालेश्वर महतो, प्रेमचंद महतो, कपिल कुमार, संजय महतो, ललिता कुमारी, रूपेश महतो, महावीर शामी, हेमंत महतो, प्रकाश कुमार, रामचंद्र महतो, रंजन कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है