Giridih News: हाट से बाइक की चोरी, लगातार रहीं ऐसी घटनाओं से लोगों में आक्रोश

Giridih News: घोड़थंभा ओपी क्षेत्र साप्ताहिक हटिया में बाइक चोरी की लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है. बुधवार को भी बाजार में खरीददारी करने आये एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी.

By MAYANK TIWARI | November 19, 2025 9:11 PM

ओपी क्षेत्र के बल्हरा निवासी जीवन कुमार पिता मनोज कुमार ने आवेदन देकर बताया कि वह अपनी बाइक हटिया के पास एक जेवर दुकान के सामने खड़ी कर सब्जी-खरीदने गया था. कुछ ही देर बाद लौटा, तो बाइक नहीं थी. काफी देर खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चलने पर पीड़ित ने ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय कृष्णा वर्मा, रामानंद कुमार आदि लोगों का कहना है कि बीते कुछ हफ्तों में साप्ताहिक हटिया से कई बाइकें चोरी हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. इससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि हटिया क्षेत्र में पुलिस गश्ती की कमी का लाभ चोर उठा रहे हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से हटिया में विशेष निगरानी बढ़ाने, सीसीटीवी लगाने तथा रात्रि गश्ती को सख्ती से लागू करने की मांग की है ताकि लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जायेंगे. क्षेत्र वासियों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों का बाजार आना-जाना भी प्रभावित हो सकता है. इस संबंध में ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जांच शुरू कर दिया गया है और जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा. वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा कि बाइक खड़ाकर डबल लॉक जरूर करें जिससे चोरी पर अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है