Giridih News : ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, घायल

Giridih News : पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पुल के पास हुआ हादसा

By MANOJ KUMAR | July 4, 2025 10:32 PM

Giridih News :गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पुल के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक अपनी बाइक से गिरिडीह से जमुआ की और जा रहा था. बाइक पर भारी मात्रा में सामान भी लदा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी. नावाडीह पुल के समीप बाइक सवार ने ट्रक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग पहुंचे और पचंबा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई है.

लापता पुत्र की बरामदगी की गुहार

गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के रजमनियां गांव निवासी हरखू साव ने बिरनी थाना में आवेदन देकर अपने लापता पुत्र पवन साव(24 वर्ष) की खोजबीन की गुहार लगायी है. हरखू साव ने कहा कि उनका पुत्र 25 जून को घर से नाश्ता कर निकला था. वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा. वह अपने स्तर से हर जगह खोज कर रहे हैं. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है. पुत्र का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. वहीं बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि आवेदन मिला है. पुलिस अपने स्तर से पता कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है