Giridih News :अनियंत्रित होकर बाइक गिरी, एक की मौत

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कारोडीह टोला के डोमाटांड़ गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मामला शुक्रवार की रात की है.

By PRADEEP KUMAR | June 14, 2025 11:59 PM

जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कारोडीह टोला के डोमाटांड़ गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मामला शुक्रवार की रात की है. बताया जाता है कि उमेश यादव (19) पिता प्रयाग यादव शुक्रवार की देर रात अपने दोस्त विकास के साथ चितरडीह होकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच जमुआ के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी. इसमें दोनों सड़क पर गिर गये. इसमें उमेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, विकास यादवगंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रांची में भर्ती किया गया है. परिजनों ने जमुआ पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है