सोशल मीडिया पर छाया झारखंड का यह खूबसूरत मंदिर, पानी के बीच दिखता है अद्भुत नजारा

Surya Mandir Giridih: इन दिनों सोशल मीडिया पर झारखंड का एक खूबसूरत मंदिर लोगों पर खूब पसंद आ रहा है. इस मंदिर की भव्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. आइये इस लेख में जानते है इस भव्य मंदिर के बार में विस्तार से.

By Dipali Kumari | September 15, 2025 1:17 PM

Surya Mandir Giridih: पहाड़, झरने और हरे-भरे जंगलों से घिरा झारखंड अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ धार्मिक धरोहरों के लिए भी जाना जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर यहां का एक बेहद खूबसूरत मंदिर चर्चा में है, जिसकी भव्यता लोगों को अपनी ओर खींच रही है. पानी के बीच कमल की आकृति में बना यह मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है, जो झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित है. इसे जलीय सूर्य मंदिर से नाम से भी जाना जाता है.

जलीय सूर्य मंदिर की खूबसूरती

जलीय सूर्य मंदिर गिरिडीह जिले के मिर्जागंज-जगन्नाथडीह में स्थित है. यह मंदिर कमल के आकार में बनी हुई है, जो उसरी नदी पर स्थित है. मुख्य पथ के किनारे तालाब के बीच स्थित इस मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंचने के लिए भक्तों को 60 फीट लंबे आरसीसी पुल से गुजरना पड़ता है. मंदिर में 6 द्वार हैं, जो कमल की छह क्षैतिज पंखुड़ियों की तरह बने हैं. मुख्य सिंह द्वार पर इंद्रधनुष के सात रंगों वाले सात घोड़े बने हुए हैं, जो सूर्य के रथ को खींचते हैं. कोणार्क मंदिर की तरह ही इसके भी चारों ओर रथ के पहिए बनाये गये हैं. गर्भ गृह में रथ पर सवार भगवान भाष्कर के साथ-साथ मां गायत्री, हनुमान, शिव, राम-सीता, राधा-कृष्ण, दुर्गा, गणेश समेत कई देवी-देवताओं की संगमरमर की मूर्तियां विराजमान हैं.

धूमधाम से मनाया जाता है छठ

इस जलीय मंदिर का निर्माण कार्य 1992 में शुरू हुआ था. वर्ष 2002 में यह खूबसूरत मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हुआ. यह मंदिर न केवल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, बल्कि मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बड़ा आस्था का केंद्र भी है. यहां न केवल झारखंड बल्कि बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई अलग-अलग राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं. यहां लोक आस्था का महापर्व छठ काफी धूमधाम से मनाया जाता है. छठ के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.