Giridih News :राशि निकासी की शिकायत करने पर मारपीट

Giridih News :बेड़ोडीह पंचायत में मनरेगा से क्रियान्वित योजना में बिना काम कराये राशि निकासी की शिकायत करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By PRADEEP KUMAR | May 24, 2025 10:51 PM

बेड़ोडीह पंचायत में मनरेगा से क्रियान्वित योजना में बिना काम कराये राशि निकासी की शिकायत करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के इंद्रभूषण वर्मा (31वर्ष) घायल हो गये. घटना के बाद शुक्रवार की रात में परिजनों ने उसका सीएचसी देवरी इलाज करवाया. इंद्र भूषण ने शनिवार को बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बेड़ोडीह पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं का पंचायत स्तर पर अंकेक्षण दल के सदस्य निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने योजना कोड संख्या 66561/2022-23 के तहत बेड़ोडीह में एक डोभा निर्माण में कार्य किये बगैर 60 हजार रुपये की अवैध निकासी करने की शिकायत मिली. इसकी जांच की मांग की. इसमें योजना में भारी अनियमितता की शिकायत सुनते ही विरोधी पक्ष के लोगों ने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गये. बताया कि घटना की सूचना देवरी थाना पुलिस को दी गयी है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने शनिवार को बताया कि मामले में एक पक्ष का आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है