Giridih News : अपराध नियंत्रण पर बरतें सख्ती : आइजी
Giridih News : पुलिस पदाधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
Giridih News : बोकारो रेंज के आइजी क्रांति कुमार गढ़ीदेशी शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे. पपरवाटांड़ स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचने पर उन्हें पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान आइजी ने जिले में विधि-व्यवस्था, आपराधिक मामलों की स्थिति और लंबित मामलों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण के लिए सख्ती से कार्य करें और लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. बैठक के बाद आइजी ने डीएसपी रैंक में प्रोन्नति पाने वाले तीन इंस्पेक्टरों को बैज लगाकर सम्मानित किया. इनमें नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार और गांडेय इंस्पेक्टर कमाल खाम शामिल हैं. आइजी ने उन्हें प्रोन्नति की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि वह नयी जिम्मेदारियों का ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे. इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज लंबित कांडों की स्थिति की भी समीक्षा की और इनके निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पुलिसिंग में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के बीच विश्वास बहाल रखने पर जोर दिया. समीक्षा बैठक में एसपी डॉ बिमल कुमार, एएसपी सुरजीत कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली समेत जिले के तमाम वरीय व थाना स्तरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
