Giridih News :नशा व साइबर क्राइम को ले बरतें विशेष सतर्कता : एसपी

Giridih News :गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने शनिवार को पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. नशा साइबर क्राइम और महिलाओं के प्रति अपराध पर विशेष सतर्कता बरते का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया.

By PRADEEP KUMAR | April 19, 2025 10:58 PM

एसपी ने अपराध नियंत्रण को ले अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने शनिवार को पपरवाटांड़ स्थित आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में जिले भर के थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. मौके पर हाल के दिनों में जिले में घटित आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गयी. एसपी ने सभी अधिकारियों को लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी और क्षेत्र में गश्ती व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

एसपी डॉ कुमार ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसपी डॉ कुमार ने नशा, साइबर क्राइम और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही.

अपराध नियंत्रण के लिए टीम वर्क जरूरी

एसपी ने निर्देश दिया कि सभी थाना के खुफिया तंत्र को मजबूत किया जाये. क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति की जानकारी दी और आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी. एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना भी की और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए टीमवर्क की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी टू कौसर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान, खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय राम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है