Giridih news: देवरी में बीडीओ ने आवास योजनाओं को ले की समीक्षा बैठक
Giridih news: बीडीओ ने अधूरे आवास में युद्धस्तर पर कार्य करवा कर निर्माण कार्य पूरा करा कर अंतिम जियो टैग करने का निर्देश दिया. कार्य में शुरू करने में रुचि नहीं दिखाने वाले लाभुकों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया.
देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना व अबुआ आवास योजना के योजना के तहत पंचायतों में चल रहे आवास निर्माण कार्य योजना की पंचायतवार समीक्षा की गयी. बीडीओ ने अधूरे आवास में युद्धस्तर पर कार्य करवा कर निर्माण कार्य पूरा करा कर अंतिम जियो टैग करने का निर्देश दिया. कार्य में शुरू करने में रुचि नहीं दिखाने वाले लाभुकों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ गणेश कुमार, राजकुमार हेंब्रम, आवास योजना के प्रखंड समन्वयक अशोक मरांडी, राजीव रंजन चौधरी, कनीय अभियंता कृष्ण मुरारी पप्पू, कंचन रवि, रईस अख्तर, पंचायत सेवक बसंत राय, ग्राम रोजगार सेवक देवकी रजक, रंजीत यादव, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
