Giridih News : अबुआ आवास की धीमी गति पर बिफरीं बीडीओ, लगायी फटकार

Giridih News : समीक्षा बैठक में योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

By OM PRAKASH RAWANI | July 8, 2025 10:25 PM

Giridih News : समीक्षा बैठक में योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश बैठक करतीं गांडेय की बीडीओ निसात अंजुम Giridih News : गांडेय प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ निसात अंजुम की अध्यक्षता में मनरेगा, अबुआ आवास व पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक हुई. सर्वप्रथम अबुआ आवास योजना की पंचायत वार समीक्षा की गयी. इस दौरान अबुआ आवास योजना की धीमी गति पर बीडीओ ने संबंधित कर्मियों को फटकार लगायी. कहा कि राशि के आवंटन के बाद भी आवास निर्माण का गति धीमी है. इसमें तेजी लायें. कहा कि आवंटन के अनुरूप काम नहीं करने वाले लाभुकों को नोटिस दें ताकि रिकवरी की प्रकिया शुरू की जा सके. उन्होंने कहा कि वह स्वयं गांवों का भ्रमण कर आवास व लाभुकों की स्थिति का अवलोकन कर रही हैं. इस दौरान पीएम आवास की स्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. बिरसा हरित ग्राम योजना (आम बागवानी) की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर बीपीआरओ बैजनाथ महतो, बीपीओ मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू, सहायक अभियंता संतोष महथा, कनीय अभियंता प्रवीण कुमार मंडल, युधिष्ठिर मंडल, मो कादिर, पंचायत सचिव जयनारायण सिंह, नुनूलाल रविदास, बीएफटी मो अल्लाउदीन, मो आबिद, मो शौकत, रोजगार सेवक सोनेलाल हेम्ब्रम, अशोक बैठा, प्रकाश सोरेन, पंचायत स्वयं सेवक बिपिन मिश्रा, मनरेगा के लेखा सहायक दिलीप कुमार बाउरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है