Giridih News :बेंगाबाद पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

Giridih News :बेंगाबाद पुलिस ने बुधवार की शाम बेंगाबाद थाना के पास वाहन जांच अभियान चलाया. एएसआई उदय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वाहनों की जांच में जवान तैनात थे. इस दौरान ओवरलोड बाइक चालकों को फटकार भी लगायी.

By PRADEEP KUMAR | April 16, 2025 11:41 PM

बेंगाबाद पुलिस ने बुधवार की शाम बेंगाबाद थाना के पास वाहन जांच अभियान चलाया. एएसआई उदय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वाहनों की जांच में जवान तैनात थे. इस दौरान ओवरलोड बाइक चालकों को फटकार भी लगायी. दोपहिया और चारपहिया वाहनों की डिक्की खोलकर जांच की गयी. पुलिस अधिकारी ने राहगीरों को सड़क सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने से रोज सड़क दुर्घटना घट रही हैं. लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का पालन करना चाहिए. इस दौरान बिना कागजात के बाइक चालकों से जुर्माना भी वसूला गया. इधर पुलिस टीम के जांच अभियान शुरू करने के बाद ओरवलोड व बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले राहगीर रास्ता बदलकर निकलते दिखे. वहीं कार चालक सीट बेल्ट लगाने लगे. अधिकारी ने कहा पुलिस से बचने के लिए हेलमेट व सीटबेल्ट नहीं है, बल्कि उनकी खुद की सुरक्षा के लिए इसे प्रयोग अवश्य करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है