Giridih News :बगोदर पुलिस ने औरा साप्ताहिक हाट से तीन वाहन जब्त किये

Giridih News :बगोदर के जीटी रोड औरा में सड़क पर लगने वाले साप्ताहिक हाट में सब्जी दुकानदारों के खिलाफ बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने शनिवार को अभियान चलाया. इसमें रोड पर चारपहिया वाहन लगाकर सब्जी बेचने वाले तीन वाहनों को जब्त कर लिया गया.

By PRADEEP KUMAR | November 15, 2025 11:10 PM

बता दें कि बगोदर के औंरा में दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर साप्ताहिक हाट लगता है. इसमें चारपहिया वाहनों को भी रोड पर खड़ा कर दिया जाता है. इस कारण सिक्सलन फोरलेन में बदल जाती है. लगातार वाहनों के आवागमन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

हाट को व्यवस्थित करने की प्रशासन की है पहल

इस हाट को व्यवस्थित करने को लेकर प्रशासन ने कई बार बार पहल की, लेकिन इस पहल का कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं निकला. एक बार फिर जीटी रोड से अतिक्रमण हटाने व औरा बाजार को व्यवस्थित करने के लिए को प्रशासन की टीम ने सड़क के किनारे खड़ी सब्जी से लदी गाड़ियों को थाना ले आयी. वहीं, सड़क पर सब्जी बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है