बगोदर के मजदूर की मुंबई में मौत,

कुरियर कंपनी में वाहन चालक था कैलाश

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 12:35 AM

बगोदर.

बगोदर थानांत्रगत बेको (पारटांड़) के प्रवासी मजदूर कैलाश साव (24) की मुंबई में सड़क हादसे में मौत हो गयी है. मृतक कैलाश मुंबई में एक कुरियर कंपनी में वाहन चालक था. ड्यूटी के बाद वह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान एक वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, मजदूर की मौत की सूचना वहां कार्यरत दूसरे लोगों ने परिजनों को सूचना दी. इधर, घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि कैलाश साव करीब तीन माह पूर्व रोजगार की तलाश में मुंबई गया था. घटना की जानकारी होने के बाद शुक्रवार को पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मृतक के परिजनों से मिले. उन्होंने तत्काल सरकारी प्रावधानों के अनुसार प्रक्रिया के तहत पार्थिव शरीर लाने के लिए मिलने वाली राशि दिलाने में मदद करने का भरोसा दिया. इस दौरान टेकलाल चौधरी, उषा देवी, दौलत महतो, विनोद साव, मदन मिस्त्री, गुरु चरण साव, उपेंद्र विश्वकर्मा, नरेंद्र साव, संदीप साव, पप्पू मेहता, नारायण महतो, शंकर महतो, लखन साव, महादेव सिंह, श्यामलाल साव, प्रकाश साव, धनेश्वर साव, महेश साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version